जौनपुर। आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाता एक पोस्टर शहर कोतवाली इलाके के मंडी नसीब खां में देखने को मिला है। कई और जगहों पर इस तरह के पोस्टर बैनर देखने को मिल रहे है। बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाद सभी दलों के पोस्टर बैनर जिला प्रशासन ने उतरवा दिया है लेकिन इसके बावजूद भी सत्ता पक्ष का बैनर लगा हुआ है जो आदर्श आचार संहिता की सुचिता के खिलाफ है। लोगों ने मांग किया है कि इस बैनर को भी जिला प्रशासन उतरवा दे ताकि चुनाव आयोग की सुचिता बरकरार रह सके।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें