Type Here to Get Search Results !

'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे : श्रीकला

जौनपुर। बसपा प्रत्याशी श्रीकला ने शुक्रवार को बदलापुर विधासभा क्षेत्र के महराजगंज, कोल्हुआ कल्याणपुर में चौपाल लगायी। इस दौरान धर्म, जाति वर्ग के बन्धन तोड़कर दर्जनों में जुटने वाले कुछ ही मिनट में सैकड़ों की संख्या में नजर आने लगे। एक तरफ सूरज की तपिश तापमान की ऊंचाई नाप रहा था तो दूसरी तरफ बसपा प्रत्याशी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह के वाहन जिस गांव व मोहल्ले में पहुंच रहे थे, वहां पल भर में ही सैकड़ों युवक, युवतियों और पुरुष एवं महिलाओं की भीड़ एकत्र नज़र आती दिखी।
चौपाल की खासियत यह रही कि लोगों की मौजूदगी में किसी भी तरह का कोई आश्वासन नहीं देती दिखी वह केवल यही बोलती रही कि हम तो 24 घण्टे केवल आपके लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि हम पारदर्शिता के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। किसी गरीब के घर ब्याह से लेकर मरनी-करनी के अलावा बड़ी बीमारियों के इलाज में भी जरा सी लापरवाही नहीं होने देते हैं। इसके लिए हमें प्रमाण देने की जरुरत नहीं है बल्कि हर विधानसभा के लोगों के लिए मेरे पति एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह लखनऊ से लेकर बीएचयू तक लोगों की व्यवस्था में लगे रहते हैं।
एक बार भी बहन मायावती ने हम दम्पति पर भरोसा करते हुए 2009 के बाद 2024 में बसपा से टिकट दिया है। हम उनके भरोसे और उनकी गाइडलाइन को कायम रखते हुए दबे कुचलों को साथ लेकर हर वर्ग के साथ मिलकर 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' की विचारधारा को आगे बढ़ाने में लगे है इसमें लोग पूरे उत्साह से जुड़ते जा रहे हैं।
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)