जौनपुर। सदर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एंव महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने यादवेश इंटर कालेज नौपेड़वा के परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य दर्शना सिंह ने जहां केन्द्र एंव राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए विपक्षियों पर करारा प्रहार किया। इसी क्रम में शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के तलीफपुर गांव में भाजपा की चुनावी सभा को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर मनोरमा मौर्या चेयरमैन, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पाणिनी सिंह, मनोज सिंह, सुधाकर उपाध्याय, धनंजय सिंह, दिलीप पटेल आदि उपस्थित रहे।
फॉलो करें