Type Here to Get Search Results !

दर्जनो यादव ने लिया भाजपा की सदस्यता

गौराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के देवकली गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख के आवास पर केराकत विधान सभा क्षेत्र के तरफ से उ०प्र० सरकार में पर्यटन व सांस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के  स्वागत समारोह में जनशैलाब को देख पर्यटन मंत्री गदगद हुए अपने स्वागतसमारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह आप लोग हमारे स्वागत में इक्टठा हुए है यह संकल्प लेकर जाय कि आने वाले 25 मई को अपने अपने बूथ पर जाकर कमल के फूल की बटन दबाकर बीपी सरोज को बिजयी बना देना जिससे जो नारा 400के पार का नारा है वह पूर्ण हो जाय और फिर से हमारे प्रधान मंत्री कुर्सी पर बिराज मान हो जाय  तब मैं समझूगा कि हमारा स्वागत पूर्ण हुआ मुख्य अतिथि के समक्ष दर्जनो यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

वक्तताओं में पूर्व प्रोफेसर बिरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीपी सरोज से आने जाने में जो गलती हुई है उसको क्षमा करते हुए उनको सांसद बना देगें तो फिर से हमारे प्रधान मंत्री उसी कुर्सी पर बिराज मान हो जायेगे इस अवसर पर पवन चौधरी,पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज,एम एल सी बृजेश सिंह प्रियांसू कृष्णा नन्द राय,मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह सोनिया गिरी,आदि लोग ने अपने बिचार ब्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश नाथ सिंह ने किया संचालन निपेन्द्र सिंह ने किया मछलीशहर लोक सभा के प्रत्याशी बीपी सरोज ने हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन किया कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रमुख ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रगट किया। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)