बरसठी(जौनपुर): थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में दो भाइयों सुबास यादव और दशरथ यादव की पट्टे की जमीन को लेकर हुये विवाद में गुरुवार को निर्मम हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।हत्या के बाद मृतक की पत्नी कबूतरा देवी की तहरीर पर पुलिस 11 आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस गुरुवार रात आरोपित दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गांव के दशरथ ग्राम सभा की एक विघा जमीन में तीन डिसमिल जमीन अपने नाम पट्टा करा लिये थे। आरोपित केश नाथ यादव उसी जमीन में कब्जा करके अपना दो मंजिला मकान बना लिये दशरथ पट्टा की जमीन पर राजस्व विभाग द्वारा नापी के बाद मंडहा रख लिये आरोपित द्वारा मंडहा हटाने के बाद गुरुवार को मारपीट हो गई जिसमें सुबास और दशरथ की मौत हो गई।सुनील भरत अनारा और कबूतरा को चोट लग गई।
थानाध्यक्ष अरविंद सिंह की टीम आरोपित दीनानाथ यादव जयकुमार यादव मनोज कुमार प्रभावती ज्योति को गुरुवार रात नौ बजे सुखलालगंज रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि छः आरोपित अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है।
देर शाम पुलिस उपमहानिरीक्षक एके सिंह भी घटना स्थल पर पहुचकर मौका देखे और पुलिस को जल्द आरोपित की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था।
दोनों भाइयों की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई इस हत्या से दुखी है। पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टिगत तैनात है।थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बातया की शेष आरोपी भी जल्द पकड़ लिये जायेगे।
फॉलो करें