जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने बलुआ घाट मोहल्ले में महिला की गला काटकर हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया चाकू और खून से सने कपड़ा बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि सोमवार को दिनदहाड़े शबीना उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी इरफान की दिन में ही धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। घटना घटित होते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा इंस्पेक्टर महमूद आलम अंसारी ने गहनता से छानबीन किया। इसी बीच पुलिस ने अदनान जो इरफान का सगा भांजा है उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया। पुलिस के पूछताछ में अदनान काफी देर तक पुलिस को घुमाता रहा लेकिन ज्यादा देर तक पुलिस के सामने टिक नहीं पाया। उसने स्वीकार किया कि काफी दिनों से उसके मामी के ऊपर उसकी नियत खराब थी। घटना वाले दिन अदनान ने मौका देखा कि घर पर कोई मौजूद नहीं है तब वह पहुंचकर अपनी मामी के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। सबीना ने इसका विरोध किया और अपनी इज्जत बचाने के लिए काफी देर तक इसे लड़ती रही। तब तब अदनान जिसके ऊपर शैतान सवार था उसने चाकू से उसका गला काट दिया। पुलिस ने अदनान को मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे नगर के शिया कॉलेज रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया चाकू वह घटना के समय खून लगा हुआ कपड़ा बरामद कर लिया है। पहले उसने अपनी मामी को मौत के घाट उतारा और फिर जाकर अपने घर लखनपुर से अपना कपड़ा बदलकर वह शामिल हो गया और झूठ का रोना और ड्रामा चालू कर दिया।
Top Post Ad
Below Post Ad
जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें