Type Here to Get Search Results !

दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

शाहगंज / जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत इमरानगंज बाजार में दिनदहाड़े हौसला बुलंद बदमाशों ने सुदर्शन न्यूज चैनल के जिला संवाददाता को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। सूचना मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लायें। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।  मालूम रहे आशुतोष श्रीवास्तव (46) पुत्र स्व योगेन्द्र श्रीवास्तव सबरहद गांव निवासी थे। वे पत्रकारिता के साथ साथ सोंधी ब्लाक में रोजगार सेवक पद पर तैनात रहे। निर्भीक पत्रकार गांव व आसपास के गांव में हो रहे गोकशी और गो तस्करों और भू माफियाओं की खबर प्रमुखता से लिखते रहे। 

खबर के चलते दर्जनों तस्कर जेल में हैं या क्षेत्र छोड़ चुके हैं। इसी के चलते इनके तमाम दुश्मन हों चुके थे। बताया जाता है कि दो माह से पुलिस इन्हें चेताती रहीं कि आप के जान को खतरा है। भाई अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि दस दिन पूर्व पुलिस ने बुला कहा कि आप की जान का खतरा है। बच कर रहें। सुरक्षा की मांग दरकिनार कर दिया गया। जिसके परिणामस्वरूप आज दुस्साहसिक घटना को बदमाशों ने अंजाम दे दिया। आशुतोष श्रीवास्तव प्रातः साढ़े नौ बजे सबरहद गांव स्थित घर से एक फोन आने के बाद निकले। लगभग एक किलोमीटर मीटर बाद इमरानगंज चौक के समीप अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने असलहा निकाल पत्रकार की बुलेट रोक लिया। बुलेट खड़ी करने से पूर्व ही पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गया। दो गोली सीने में व तीन गोलियां सीने के नीचे मारी गयी। मौके पर पिस्टल का चार खोखा सड़क पर बरामद हुआ। आनन-फानन में सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय सरपतहा खेतासराय खुटहन के थानाध्यक्ष समेत एसओजी, क्राइम ब्रांच और फारेंसिक टीम पहुंच जांच में जुट गई। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)