Type Here to Get Search Results !

सदाचार सभा मातृत्व शक्ति निर्माण का केंद्र : आनन्द प्रभा

जौनपुर । नगर में विश्वमांगल्य सभा की परिचय बैठक के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्वमांगल्य सभा की काशी प्रांत की अध्यक्ष्या एवं निवेदिता शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या आनन्द प्रभा जी ने कहा कि, सदाचार सभा मातृत्व शक्ति निर्माण का केंद्र होगा । सशक्त नागरिकों से सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। इसमें माता का योगदान सर्वोपरि होता है । विश्वमांगल्य सभा की काशी प्रांत की संघठन मंत्री श्रुति देश पाण्डेय ने बताया कि, आदर्श माता ही आदर्श नागरिक का निर्माण कर सकती है, आदर्श और सशक्त नागरिक ही सशक्त राष्ट्र निर्माण में साकारात्मक भूमिका निभा सकता है । मौजूदा समय में स्त्री सशक्तीकरण से बढ़कर मातृत्व सशक्तीकरण की आवश्यकता है । विश्वमांगल्य सभा एक जीजा माता प्रोजेक्ट है। एक माता के वैचारिक प्रगलभता और उसका आत्मविश्वास भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं को लेकर आगे बढ़े, ऐसे विचार को लेकर विश्वमांगल्य सभा पूरे देश में कार्यरत हैं। इस मौके पर रजनी सिंह, प्रीति मौर्या, रेनू सिंह, वंदना सरकार, रागिनी गुप्ता,बबिता सिंह, तारा, वर्षा, उर्मिला राय, वृद्धि सिंह, अर्चना सिंह, नीतू सिंह, सविता मौर्या, सीमा यादव, सरिता यादव, सरिता मिश्रा, इन्दू वर्मा, निशा पाल, विशेष सिंह आशीष राय सुनीता मौर्या आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन कविता राय एवं आयोजन व आभार शिक्षिका कामना राय ने व्यक्त किया। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)