शाहगंज / जौनपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली में शुक्रवार देर शाम शांति समिति की बैठक आहूत हुआ। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम में नगर के संभ्रांत जन सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सभासद ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे। कैसे निष्पक्ष शांतिपूर्ण ज्यादा से ज्यादा मतदान हो चर्चा कि गयी।
उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने कहा भ्रामक खबरों व अफवाहों से सभी सभासद व प्रधान नागरिकों को जागरुक रहे। कहीं भी संशय की स्थिति हो तो पुलिस प्रशासन अथवा निर्वाचन कार्य में लगे लोगों से सम्पर्क करें। भ्रामक खबरे व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है। मतदाताओ को जागरूक करने का सभी सभासद व प्रधानों से सहयोग मांगा। जो मतदाता बाहर रह रहे हों उन्हें बुलाने की व्यवस्था करें।
वहीं पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान ने कहा कि नगर के सभी चौराहे व गली में सम्मानित सभागार व नगर के संभ्रांत नागरिक लगवाए। जिससे किसी भी तरह होने वाले दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द पकडा जा सकें। कैमरा लगवाने से घटनाएं कम होंगी और अपराधी पुलिस की गिरफ्त मे होगा। इसी लिए हर गली और चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना बहुत जरुरी है। चुनाव के दौरान अगर कोई भ्रामक खबरे फैलाता है तो उसकी जानकारी तत्काल प्रभारी कोतवाली या क्षेत्राधिकारी समेत उपजिलाधिकारी को दे।
फॉलो करें