जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य प्रत्याशी अशोक सिंह ने बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की। शाहगंज विधानसभा के अरसिया बाजार में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्षों के दम पर ही प्रत्याशी चुनाव लड़ता है। प्रत्याशी के जीत और हार का फैसला कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष करते हैं। इस दौरान उन्होंने अहम रणनीति बनाई और तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस मौके पर उनके साथ आशीष तिवारी प्रवीण सिंह, गोविंद यादव, के के सिंह समय तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
फॉलो करें