Type Here to Get Search Results !

ब्रेजा कार व 21 किलो 450 ग्राम गांजा के साथ बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने दो अंतर प्रान्तीय बिहार के रहने वाले गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ब्रेजा कार व 21 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार पाठक मय पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान तरहठी मोड़ पहुँचे जहाँ पर एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट करमचन्द मौर्या पुत्र लल्लन प्रसाद मौर्या ग्राम गौराकला थाना चौबेपुर वाराणसी वर्तमान पदाधिकारी सहायक विकास अधिकारी सुजानगंज व उप निरीक्षक मनोज कुमार राय मय हमराह भी मिलें। 

थानाध्यक्ष एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट के साथ संदिग्ध वाहन की चेकिंग करने लगें। इसी बीच प्रयागराज साइड की तरफ से एक ब्रेजा आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिस ने इशारा करके रोकने को कहां गया तो उपरोक्त वाहन के ड्राइवर ने बगल में खड़ा कर दिया। इतने में कार मैं बैठा एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा तो हम पुलिस वाले  दौड़ाकर कर पकड़ने का प्रयास किये लेकिन वह व्यक्ति भाग गया। पुलिस ने उपरोक्त ब्रेजा को चेक किया गया तो पीछे दो व्यक्ति चार अलग अलग प्लास्टिक के बंडलो मे एक सूटकेश व एक बैग लेकर बैठे दिखाई दिये। जिसे खोलकर कर चेक किया गया तो 21 किलो 450 ग्राम गाँजा मिला। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 21 किलो 450 ग्राम गांजा व ब्रेजा कार बरामद किया गया। पुलिस पकड़े गएं दोनों तस्करों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए दोनों तस्करों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम गिरजेश कुर्मी पुत्र शिवशंकर कुर्मी निवासी ग्राम रूपही टाड थाना रेडहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार तो दूसरे ने अपना नाम रतन संजय पुत्र स्व चन्द्रभूषण चौधरी निवासी ग्राम रूपही टाड थाना रेडहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार बताया।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)