Type Here to Get Search Results !

अबकी बार 400 सीटें मिली तो पीओके भारत में शामिल होगा : केशव प्रसाद मौर्य


जौनपुर। इस बार के चुनाव में मोदी के नाम का तूफान है जबकि वर्ष 2014 के चुनाव में मोदी की हवा थी और वर्ष 2019 के चुनाव में उनके नाम की आंधी थी। उक्त उद्गार उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि सपा के शासनकाल में जमीनों पर कब्जे, अपहरण, हत्या आदि का बोलबाला था। गुडे सपा का झंडा गाड़ी पर लगाकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते थे। परिवारवाद पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने अखिलेश यादव के परिवार से पांच यादव चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश में किसी दूसरे यादव को टिकट नहीं दिया गया। 


उपमुख्यमंत्री ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर बनाने का वादा पूरा किया। उन्होंने कहाकि शौचालय बनवाकर मोदी ने गरीबों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। उन्होंने कहाकि अबकी बार 400 सीटें मिली तो पीओके भारत में शामिल होगा। उपमुख्यमंत्री ने कृपाशंकर सिंह मुंबई में गृह राज्यमंत्री रहते हुए जौनपुर ही नहीं समस्त उत्तर भारतीयों के सम्मान की रक्षा करते थे। उन्होंने मछलीशहर लोकसभा प्रत्याशी बीपी सरोज को जीत दिलाने का आहवान किया। विशिष्ट अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चैहान ने कहाकि भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को बाहरी बताने वालों को सभी दलों के प्रत्याशियों की जन्म कुंडली देखनी होगी। ऐसा करने से पता चल जायेगा एक प्रत्याशी मध्य प्रदेश के सीमा का है तो दूसरा आंध्र प्रदेश का। कार्यक्रम में आजमगढ़ के सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ चललबा जब से बाबा का बुल्डोजर जैसे गीतों से लोगों को मुग्ध किया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)