Type Here to Get Search Results !

द्वार पूजा के बाद भागा दूल्हा, शादी से किया इंकार

बधू पक्ष दूल्हा और उसके पिता  को बनाया बंधक 
सरायख्वाजा । थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव में मेहंदी लगाकर  दूल्हे के इंतजार में बैठी दुल्हन के हाथ अभी पीले ही नहीं पड़े थे कि दूल्हे ने उसके ऊपर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए शादी से इनकार कर दिया। वहीं जयमाल की रस्म पूरी होने से पहले फरार हो गया हालांकि सुबह होते ही ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा तथा उसके भाई वह पिता को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस भी सुलह समझौता करने के लिए बेबस नजर आती रही लगभग 21 घंटे बाद खर्च की भरपाई करने पर लोगों को बंधक मुक्त किया गया।

जानकारी के मुताबिक सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र की बसीरपुर गांव निवासी विनोद कुमार बिंद के पुत्री साधना की शादी रविवार को रंजीत बिना पुत्र जगदंबा बिंद सिसवारा, नरवे जनपद आजमगढ़ से तय हुई थी। समय अनुसार बारात बशीरपुरा गांव पहुंची लड़की के पक्ष व घरातियों के द्वारा बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया बारातियों ने भी डीजे पर नाचते गाते द्वार पूजा की रस में निभाई। उधर बारातियों के लिए खाने की तैयारी और जयमाल की रस्म अदाई के लिए तैयारी चल रही थी। तभी बारातियों की तरफ से आई कुछ महिलाओं ने दुल्हन के चचेरे भाई को दुल्हन को गोद में उठाते देख लिया है। जिसका वीडियो बनाकर महिलाओं ने दूल्हे को भेज दिया। इससे नाराज दूल्हा जनवासे से फरार हो गया।इसकी सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया उन्होंने तत्काल दूल्हे के भाई पिता को बंधक बना लिया वही दूल्हे की खोजबीन की जाने लगी सुबह होते-होते ग्रामीणों ने गांव के बहार से दूल्हा रंजीत को धर दबोजा। बंधक बनाने की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन ग्रामीणों में पुलिस की भी नहीं सुनी और पुलिस भी बैरंग लौट गई। कुछ समय बाद भाई पुलिस बल दोबारा बसीरपुर गांव में पहुंचकर सुलह समझौता का प्रयास करती रही।वही ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ में दूल्हे ने आरोप लगाया कि दुल्हन का किसी से अवैध संबंध है। जिसके कारण से उसने शादी से इनकार कर दिया है। वही लड़की के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री बेहोश हो गई थी जिस वजह से उसके चचेरे भाई ने उसे गोद में उठाकर बाहर की तरफ ले गया था। ग्रामीण रिश्तेदार वर परिवार के लोग समझाने का प्रयास करते रहे।लेकिन लगभग 21 घंटे बीच जाने के बाद भी समझौता नहीं हो पाया। शादी की रस्में भी नहीं पूरी हो पाई की लड़की पर लगे इस गंभीर आरोप पर उसका रो-रो कर बुरा हाल है।वही लड़की पक्ष ने दहेज में दी हुई रकम वी शादी में खर्च की भरपाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस व ग्रामीणों को समझाने के बाद शादी में खर्च हुई रकम और दहेज में दिए हुए रकम को अदा करने पर ग्रामीणों को बंधक मुक्त किया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्ष को समझने के बाद सुलह समझौता हुआ है वही किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो बंधक बनाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी
Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)